दुर्घटना: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा पानी टैंकर से टकराई बुलेट, तीन छात्रों की मौत

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा पानी टैंकर से टकराई बुलेट, तीन छात्रों की मौत
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में चुहरपुर अंडरपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में चुहरपुर अंडरपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। चूहरपुर अंडरपास के पास अचानक से एक पानी के टैंकर से उनकी बुलेट की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही बीटा-2 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ, लेकिन सटीक कारण की जांच जारी है।

जैसे ही हादसे की खबर परिजनों को मिली, वे मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और मौके पर कोहराम मच गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र छुट्टी के दिन बाहर घूमने निकले थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। बुलेट की रफ्तार तेज बताई जा रही है और टैंकर ने अचानक मोड़ काटा, जिससे टक्कर हो गई।

पुलिस अब टैंकर चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।

फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

राहगीरों ने तीनों को सड़क पर तड़पते देख पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि इस सड़क हादसे के हर एंगल से जांच कर सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story