धर्म: शारदीय नवरात्रि हिमाचल के नैना देवी में उमड़े भक्त, भक्तिमय हुआ माहौल

बिलासपुर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की ऊंची पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत बड़े धूमधाम और आस्था के माहौल के बीच हुई।
सोमवार सुबह मां की आरती और मंत्रोच्चार के साथ नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। नवरात्रि के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है।
इस अवसर पर सुबह से ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से भक्त मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालु जहां मां से अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं की दुआ कर रहे हैं, वहीं प्राचीन हवन कुंड में आहुति भी अर्पित कर रहे हैं। नैना देवी धाम में वातावरण भक्तिमय हो गया है और पूरे इलाके में 'जय माता दी' के जयकारे गूंज रहे हैं।
जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने भी नवरात्रि को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। भीड़ को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से लाइनों में लगाकर मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं। इस बीच, बड़ी संख्या में भक्त मां के दरबार से ज्योति भी लेकर जा रहे हैं।
नैना देवी मंदिर के पुजारी लक्की शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि माता नैना देवी के दरबार का महत्व इसलिए है क्योंकि यहां माता सती के नेत्र गिरे थे। इसी वजह से इस पवित्र स्थल का नाम श्री नैना देवी जी पड़ा। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।
इसके अलावा, हिमाचल के कई अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि के अवसर पर रौनक देखने को मिल रही है। ज्यादातर मंदिरों में सुबह से ही भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2025 9:06 AM IST