राष्ट्रीय: नोएडा शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना, मंदिरों में सुरक्षा कड़ी

नोएडा  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना, मंदिरों में सुरक्षा कड़ी
शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूमधाम से की जा रही है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा।

नोएडा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूमधाम से की जा रही है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा।

धार्मिक मान्यता है कि माता शैलपुत्री की पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है, रिश्तों में मजबूती होती है और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

माता शैलपुत्री का स्वरूप अत्यंत शांत और सौम्य है। उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल का पुष्प है। उनका वाहन वृषभ है।

माता शैलपुत्री के पूजन से ‘मूलाधार चक्र’ जाग्रत होता है, जिससे जीवन में स्थिरता और आत्मबल प्राप्त होता है। इसी कारण भक्त विशेष श्रद्धा और आस्था के साथ नवरात्रि के प्रथम दिन इनकी पूजा करते हैं।

नवरात्रि के आरंभ होने के अवसर पर भक्तजन सुबह स्नान-ध्यान कर विधिपूर्वक कलश स्थापना करते हैं।

परंपरा के अनुसार, कलश में गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, चंदन, अक्षत आदि डालकर उसे पूर्वोत्तर कोण में स्थापित किया जाता है। कलश के ऊपर आम या पीपल के पत्ते तथा नारियल रखा जाता है।

पूजा के दौरान नवार्ण मंत्र “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे” का जाप कर माता शैलपुत्री को पुष्प, फल और नैवेद्य अर्पित किए जाते हैं। श्रद्धालु इस दिन केसरिया वस्त्र धारण करते हैं और फलाहार करते हुए मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

नवरात्र के पावन पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए हैं। रविवार देर रात तक अधिकारियों ने बैठक कर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की।

सोमवार सुबह से ही मंदिरों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर यातायात पुलिसकर्मी सक्रिय नजर आए। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित मार्गों से ही आवागमन करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story