राजनीति: कांग्रेस की पटना में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में भारत की भी बात होगी कृष्णा अल्लावरु ‎

कांग्रेस की पटना में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में भारत की भी बात होगी  कृष्णा अल्लावरु ‎
बिहार की राजधानी पटना में 24 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में 24 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को कहा कि बिहार की धरती पर राज्य की तो बात होगी ही, भारत की भी बात होगी। ‎देश में आज सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ता अपराध, ट्रंप के सामने कभी सीजफायर, कभी सरेंडर और महिलाओं पर अत्याचार हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

‎उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर 11 साल बाद भी प्रधानमंत्री मोदी विचार करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। जनता को यह समझने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों है? ‎

‎उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उस विद्यार्थी की तरह है, जो पढ़-लिखकर परीक्षा में अंक प्राप्त करने में विश्वास नहीं रखती है। वह उस विद्यार्थी की तरह है, जो कॉपी करता है, चीटिंग करता है और पेपर लीक कर परीक्षा पास करने का प्रयास करता है। ‎

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 'वोट चोरी' करती है। इस कारण वह जनता के मुद्दों पर काम नहीं करती है। वे बिहार और भारत में बेरोजगारी कम नहीं करते इसीलिए उन्हें लगता है कि 'वोट चोरी' कर सरकार बना ही लेंगे। बिहार में अपराध और गुंडाराज पुलिस की नाकामी के कारण बढ़ रहा है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। नौकरी मांगने पर लाठी चलाई जाती है। कार्यसमिति की बैठक में 'वोट चोरी' की भी बात होगी। ‎कांग्रेस बिहार में जनता के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठा रही है। हमने 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा निकाली। यह मुद्दा बिहार के लोगों की समस्या बन गई है। ‎

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कार्यसमिति की विस्तारित बैठक 24 सितंबर को होने वाली है। यह ऐतिहासिक फैसला है। यह महत्वपूर्ण निर्णय है। सदाकत आश्रम ऐतिहासिक स्थल है। यह भूमि अंग्रेजों की लड़ाई के लिए पवित्र भूमि रही है। ‎

‎--आईएएनएस

‎एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story