नोएडा बाजारों में बढ़ी रौनक, नवरात्रि पर 1000 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

नवरात्रि का शुभारंभ होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है और व्यापारी वर्ग को इस बार रिकॉर्ड तोड़ कारोबार की उम्मीद है।

नोएडा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि का शुभारंभ होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है और व्यापारी वर्ग को इस बार रिकॉर्ड तोड़ कारोबार की उम्मीद है।

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष एवं नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन ने बताया कि आगामी दस दिनों के नवरात्रि उत्सव, रामलीला, गरबा और डांडिया जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के चलते अकेले नोएडा में ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कारोबार में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया जीएसटी सुधार है, जो आज से प्रभावी हो गया है। सुधार के तहत लगभग 400 वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त हो गया है, वहीं 99 प्रतिशत वस्तुओं पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गया है।

इसके अलावा, 28 प्रतिशत स्लैब की वस्तुएं अब 18 प्रतिशत पर आ गई हैं। कुल मिलाकर ज्यादातर उत्पादों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की कमी उपभोक्ताओं को देखने को मिलेगी। त्योहारी सीजन में पारंपरिक परिधानों की मांग में तेज़ी देखी जा रही है। बाजारों में साड़ी, लहंगे, कुर्ते जैसी ड्रेस की खरीदारी जोरों पर है। वहीं पूजा सामग्री जैसे फल, फूल, नारियल, दीपक, अगरबत्ती और सजावटी सामान की बिक्री भी बढ़ने लगी है। सैकड़ों दुर्गा पूजा पंडाल और विभिन्न रामलीलाओं के आयोजन से संबंधित टेंट हाउस, सजावट और खानपान का कारोबार भी रफ्तार पकड़ रहा है।

सुशील कुमार जैन ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान लोग न केवल धार्मिक वस्तुएं बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और लैपटॉप जैसी बड़ी वस्तुओं की खरीदारी भी करेंगे। जीएसटी सुधारों के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को आकर्षक दाम मिल रहे हैं, जिससे मांग में उछाल आना तय है।

गुजरात से शुरू हुआ गरबा और डांडिया उत्सव अब पूरे देश की संस्कृति का हिस्सा बन चुका है और नोएडा जैसे शहरी क्षेत्रों में इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। लाखों लोग इन कार्यक्रमों में शामिल होकर धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में सराबोर होते हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story