नेतन्याहू का संकल्प, 'आगामी वर्ष ऐतिहासिक होगा, हम दुश्मनों को करेंगे नेस्तनाबूद'

नेतन्याहू का संकल्प, आगामी वर्ष ऐतिहासिक होगा, हम दुश्मनों को करेंगे नेस्तनाबूद
फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर मान्यता की खबर और ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अब्दोलरहीम मौसवी की चेतावनी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि वो आगामी वर्ष में हमास और ईरानी एक्सिस का खात्मा करके रहेंगे।

तेल अवीव, 22 सितंबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर मान्यता की खबर और ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अब्दोलरहीम मौसवी की चेतावनी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि वो आगामी वर्ष में हमास और ईरानी एक्सिस का खात्मा करके रहेंगे।

इजरायल के सैन्य नेतृत्व के साथ रोश हशनाह की छुट्टी से पहले आयोजित एक भोज में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया कि इजरायल हमास का सफाया कर देगा।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, नेतन्याहू ने आईडीएफ जनरल स्टाफ फोरम में आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर और रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज के साथ बैठक की। इसके बाद कहा, "हम एक ऐसे संघर्ष में हैं जिसमें हम अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं, और हमें ईरानियन एक्सिस को नष्ट करना होगा - और हमारे पास ऐसा करने की शक्ति है। आने वाला वर्ष इजरायल की सुरक्षा की दृष्टि से ऐतिहासिक हो सकता है।"

यहां 'ईरानियन एक्सिस' का मतलब एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस' है। यह एक अनौपचारिक गठबंधन है, जो कथित तौर पर ईरान की मदद से खड़ा हुआ है। इस ग्रुप में फिलिस्तीन में हमास, लेबनान में हिज्बुल्लाह, यमन में हूती विद्रोही, इराक और सीरिया के विद्रोही संगठन शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "मैं दोहराना चाहता हूं कि हम अपने सभी युद्ध उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ हैं; केवल गाजा में बंधकों को बचाने, हमास का सफाया करने या फिर गाजा को इजरायल के लिए खतरे के तौर पर खत्म करने के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य मोर्चों पर भी - सुरक्षा, जीत और शांति के अवसर तलाशेंगे।"

अपने संकल्प की प्राप्ति के लिए नेतन्याहू ने दो गुणों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा, "इसके लिए दो मूलभूत गुणों की आवश्यकता है: कठिन समय में एकता और हर समय दृढ़ संकल्प। तो इसके साथ मैं कहना चाहूंगा ये सुरक्षा, विजय और एकता का वर्ष हो। शाना तोवा (यह वर्ष मंगलमय हो)।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story