राष्ट्रीय: कोरबा एक ही लाभार्थी को मिली दो बार राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच शुरू

कोरबा  एक ही लाभार्थी को मिली दो बार राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो चर्रा पंचायत में विभागीय लापरवाही से एक ही लाभार्थी के खाते में दो राशि ट्रांसफर कर दी गई।

कोरबा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो चर्रा पंचायत में विभागीय लापरवाही से एक ही लाभार्थी के खाते में दो राशि ट्रांसफर कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, बांगो चर्रा पंचायत में एक ही नाम के दो लाभार्थियों, इंद्रपाल, को आवास स्वीकृत हुआ था। विभागीय गलती से दोनों की राशि एक ही लाभार्थी इंद्रपाल अगरिया की पत्नी विनीता अगरिया के खाते में भेज दी गई। राशि मिलने पर विनीता ने यह समझा कि उन दोनों को योजना का लाभ मिला है और इस वजह से उन्होंने घर का निर्माण शुरू कर दिया।

दूसरी ओर, अन्य लाभार्थी इंद्रपाल कवर को असलियत तब पता चली जब बैंक और जियो-टैगिंग की जांच हुई। इसके बाद उन्होंने निजी कर्ज लेकर घर बनाना शुरू किया, लेकिन सरकारी राशि का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया। विवाद बढ़ने पर जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और विनीता को राशि लौटाने का नोटिस जारी किया।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं कि पंचायत के सीईओ जयप्रकाश डडसेना ने विनीता पर जमीन बेचकर पैसे लौटाने का दबाव डाला, लेकिन सीईओ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि इंद्रपाल नाम के दो लाभार्थी थे, लेकिन विभागीय गलती के कारण एक ही घर में पति और पत्नी दोनों को राशि ट्रांसफर कर दी गई। उन्होंने यह समझा कि उनके नाम से दो आवास वितरित किए गए हैं। उन्होंने दोनों आवासों को बना लिया है।

उन्होंने आगे कहा, "इंद्रपाल नाम के एक अन्य शख्स ने भी आवास बनाना शुरू कर दिया था, जबकि उनको यह जानकारी नहीं थी कि उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई है। बाद में उन्हें पैसे ट्रांसफर नहीं होने की जानकारी मिली और इसके बाद हमने उन पति-पत्नी से संपर्क किया, जिनके खाते में दो लाभार्थियों की राशि ट्रांसफर की गई थी। हमने उनसे राशि लौटाने को कहा है। लाभार्थी पर राशि लौटाने के लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया है। मैं मानता हूं कि विभाग की ओर से इस मामले में लापरवाही की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।"

सरपंच सुरेंद्र कवर ने बताया कि महिला ने प्रशासन पर दबाव बनाने का जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह गलत है। हमारी तरफ से महिला लाभार्थी को समझाया गया है ताकि वह एक लाभार्थी की राशि को वापस दे सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story