उत्तराखंड अजय टम्टा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, खरेही पट्टी के अंतर्गत अधूरी सड़क का जल्द होगा निर्माण

उत्तराखंड  अजय टम्टा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, खरेही पट्टी के अंतर्गत अधूरी सड़क का जल्द होगा निर्माण
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा के खरेही पट्टी के अंतर्गत आने वाले गांव कराला पालड़ी, जनौटी पालड़ी और जोशी पालड़ी को कनगाड़छिना मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पिछले दो दशकों से निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने सोमवार को आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

बागेश्वर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा के खरेही पट्टी के अंतर्गत आने वाले गांव कराला पालड़ी, जनौटी पालड़ी और जोशी पालड़ी को कनगाड़छिना मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पिछले दो दशकों से निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने सोमवार को आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

निर्माणाधीन सड़क का नाम शहीद महेंद्र सिंह करायत मोटर मार्ग रखा गया है, जिसके लिए स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य फतेह सिंह करायत ने अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा से इस अधूरे मोटर मार्ग को पूरा करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन भी किए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

सांसद अजय टम्टा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खरेही पट्टी के 12 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क का मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ग्रामीणों को ऐसे आश्वासन मिले हैं। पिछले 18 वर्षों से यह सड़क अधूरी पड़ी है। पूर्व बागेश्वर विधायक स्व. चंदन राम दास भी अपने कार्यकाल में इस सड़क के निर्माण का वादा करते रहे, लेकिन उनके निधन के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई। वर्तमान विधायक पार्वती दास और सांसद अजय टम्टा एक बार फिर इस सड़क को पूरा करने का वादा कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के अभाव में उन्हें आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी दिनचर्या और आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। क्षेत्रीय सांसद के आश्वासन से ग्रामीणों को एक बार फिर उम्मीद है कि इस बार सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण करने का लक्ष्य दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story