विदेशियों के लिए भुगतान की सरलता बढ़ाएगा चीन
बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक के उपाध्यक्ष चांग छिंगसुंग ने 28 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन विदेशी पर्यटकों के लिए भुगतान की सरलता बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि चीन आने वाले कई विदेशी बैंक कार्ड और कैश से भुगतान के अभ्यस्त हैं ,जबकि मोबाइल भुगतान चीन में अधिक लोकप्रिय है। इसी कारण कुछ विदेशियों के लिए चीन में भुगतान करने में दिक्कतें होती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए चीनी जन बैंक ने संबंधित विभागों के साथ विशेष कार्य तंत्र स्थापित किया है और संबंधित कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
चीनी जन बैंक विदेशी बैंक कार्ड के स्वीकार का वातावरण सुधारेगा औऱ संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण वाणिज्य क्षेत्र, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन आदि स्थलों में विदेशी बैंक कार्ड के उपयोग को बढ़ाएगा। इसके अलावा कैश प्रयोग का वातावरण सुधारा जाएगा और विदेशी बैंक कार्ड से कैश निकाली जाने वाली एटीएम की कवर दर उन्नत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चीन में मोबाइल भुगतान की लोकप्रिय दर 86 प्रतिशत पहुंच चुकी है ,जो विश्व में सर्वाधिक है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 11:56 AM IST