उत्तर पश्चिम भारत में जारी रहेगा घना कोहरा : आईएमडी
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ रही सर्दी को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में पूर्वी भारत तक इसके बढ़ने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी पड़ने की संभावना है।
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, ''2 जनवरी की सुबह तक पंजाब के कई हिस्सों में और उसके बाद के तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। 2 जनवरी की सुबह तक उत्तर प्रदेश और अगले 2-3 दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाने की संभावना नजर आ रही है।
आईएमडी ने आगे कहा कि 2 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और अगले दो दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में एक जनवरी तक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 जनवरी तक सुबह के समय कुछ घंटों के लिए अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा, ''पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 4 जनवरी तक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक जनवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना है।''
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Dec 2023 7:55 PM IST