उत्तराखंड में बस का ब्रेक फेल होने पर कूदी महिला, हुई मौत

उत्तराखंड में बस का ब्रेक फेल होने पर कूदी महिला, हुई मौत
नरेंद्रनगर (उत्तराखंड), 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में टिहरी के नरेंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक रोडवेज की बस का प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक ना लगने के कारण एक महिला ने अपनी जान बचाने के लिए बस से छलांग लगा दी।

नरेंद्रनगर (उत्तराखंड), 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में टिहरी के नरेंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक रोडवेज की बस का प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक ना लगने के कारण एक महिला ने अपनी जान बचाने के लिए बस से छलांग लगा दी।

बस से कूदने के कारण उस महिला की मौत हो गई।

दरअसल, दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया।

बताया जा रहा है नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर जाने लगी। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गई।

ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

बस से कूदी घायल महिला को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान चंखी देवी (55), निवासी चंबा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है हादसे के दौरान बस में 35 यात्री सवार थे।

--आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Dec 2023 9:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story