गैंगरेप में वांछित स्क्रैप माफिया रवि काना को मिली थी पुलिस सुरक्षा, अब हो रही तलाश
ग्रेटर नोएडा, 2 जनवरी (आईएएनएस)। स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना की तलाश में अब पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बार पुलिस के चंगुल से उसके लिए बच निकलना मुश्किल होगा।
नोएडा में 26 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब बताया जा रहा है कि रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई है। रवि काना को हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई।
जानकारी मिली है कि स्क्रैप तस्करी से कमाया गया कुछ पैसा पुलिस ने जब्त भी कर लिया है। रवि काना की गिरफ्तारी के लिए पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। रवि काना दादूपुर गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर का छोटा भाई है। वर्ष 2015 में हरेंद्र प्रधान की हत्या के बाद रवि काना और हरेंद्र नागर की पत्नी बेवन नागर को पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
उस दौरान कहा गया था कि रवि काना, राजकुमार और बेवन नागर को जान का खतरा है। जिसके बाद रवि काना के साथ राजकुमार और बेवन नागर को सरकारी गनर मिले। रवि काना के खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई थानों में काफी संगीन मुकदमे दर्ज हैं। स्क्रैप माफिया रवि काना की भाभी बेवन नागर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री हैं। कुछ महीना पहले बेबन नागर को ग्रेटर नोएडा में ऊर्जा मंत्री ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी। उससे पहले बेबन नागर समाजवादी पार्टी की नेत्री थीं।
वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में बेवन नागर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जेवर से चुनाव लड़ने वाली थी। काफी बार शिवपाल यादव इनके दादूपुर गांव में स्थित घर भी आ चुके हैं, लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।
दूसरी तरफ रवि काना एक बड़ा स्क्रैप माफ़िया है। इसके गैंग के लोग सरिया और लोहा लाने वाले ट्रक ड्राइवर से सेटिंग कर कुछ माल उतरवा लिया करते थे और जिस कंपनी में माल जाता था, वहां के मैनेजर को धमकाकर पूरा वजन लिखने की बात करते थे। ग्रेटर नोएडा इलाके में चलने वाली हर इंडस्ट्री से निकलने वाला स्क्रैप और लोहे का कबाड़ भी बाहुबल के जरिए रवि काना अपने गैंग को ही दिलवाता था।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 8:59 PM IST