मध्य प्रदेश में चीतों को बसाने के लिए नया ठिकाना तैयार
भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में नामीबिया से लाए गए चीतों की बसाहट का पहला प्रयोग लगभग सफल हो रहा है। अब नए ठिकाने के तौर पर मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में नया घर बनाने की तैयारी तेज हो गई है।
भारत चीता विहीन हो चुका था और फिर चीतों को बसाने के प्रयास कूनो नेशनल पार्क से शुरू हुए। पिछले साल चीतों के दो दल नामीबिया से यहां लाए गए थे। कुछ चीतों की मौत भी हो गई है। लेकिन, कुल मिलाकर इस प्रयोग को सफल माना जा रहा है।
कूनो नेशनल पार्क के बाद अब मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में चीतों को लाने की तैयारी चल रही है। प्रयास इस बात के चल रहे हैं कि इन चीतों को फरवरी माह में यहां छोड़ा जाएगा, इसके चलते इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
बताया गया है कि जिस हिस्से में चीतों को छोड़ा जाना है, उसके लिए क्वारेंटिन बाड़ा तैयार किया जा रहा है। यहां बिजली के लिए सोलर पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैमरे भी लगाए जाएंगे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 11:49 PM IST