ईडी ने जिस आईएएस पर कार्रवाई के लिए लिखा था पत्र, उन्हें झारखंड सरकार ने अपर मुख्य सचिव में दिया प्रमोशन
रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। ईडी ने करीब तीन माह पूर्व झारखंड के जिस आईएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था, उन्हें राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रमोशन दे दिया है।
इसके साथ ही उन्हें पंचायती राज विभाग में तैनात किया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि ईडी ने राजीव अरुण एक्का को ट्रांसफर-पोस्टिंग भ्रष्टाचार और टेंडर में गड़बड़ियों का आरोपी बताते हुए उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच के दौरान उनके खिलाफ मिली साक्ष्य आधारित सूचनाएं साझा की थी। एजेंसी की ओर से पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 66(2) के तहत भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि राज्य में आईएएस अफसरों को पोस्टिंग देने के लिए सीएम के तत्कालीन प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साथ अवैध डील हुई थी।
ईडी ने एक व्हाट्सएप चैटिंग का हवाला दिया था। इसके मुताबिक राज्य के एक आईएएस मनोज कुमार को “झारखंड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी” में पोस्टिंग देने के लिए 50 लाख और कामेश्वर सिंह को आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाने के लिए एक करोड़ रुपए में डील हुई थी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST