नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने पर अखिलेश ने कहा, 'उनमें सारी योग्यता'
पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा बुधवार को दिनभर होती रही। हालांकि, इस मुद्दे पर बिहार कांग्रेस का भी साथ नीतीश कुमार को मिला है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में सारी योग्यता है। पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सिंह ने कहा कि इसमें कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता कि विपक्ष को साथ लाने का काम नीतीश कुमार ने शुरू किया था। उनकी राजनीतिक समझ, उनकी परिपक्वता के बारे में कोई भी सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने संयोजक बनाने के सवाल पर कहा कि अगर सभी पार्टियां चाहती हैं तो कांग्रेस कहां पीछे है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तय कहां हुआ है। पहले तो हमलोग भाजपा को हराएंगे। उसके बाद हमलोग बहुमत साबित करेंगे, फिर प्रधानमंत्री का भी चुनाव हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल है। जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है एक के बाद एक लोकतंत्र के सभी स्तंभ पर हमला बोल रही है। यह हर विरोधी स्वर को, हर आलोचना को कुचलने के प्रयास में लगी है। मीडिया के खिलाफ अजीब भय का वातावरण पैदा किया जा चुका है। मीडिया से जुड़े लोगों और खासकर पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के घर पर ईडी का छापा पड़ा। कांग्रेस ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST