पति ने वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते हुए खुद को मारी गोली, मौत
रुद्रपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, समीर अधिकारी (40) ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका खुद का व्यवसाय था। सोमवार को उसकी पत्नी मीनू अपने दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी।
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर में गोली मार ली।
पड़ोस में रहने वाले समीर के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वो और उसके परिजन स्टोर रूम पहुंचे। बंद दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो समीर लहूलुहान मिला। छोटे भाई ने क्यों खुद को गोली मारी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके छोटे भाई का परिवार में किसी से कोई मनमुटाव नहीं था।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद तमंचे के साथ ही खोखे पर उसका नाम लिखा हुआ था।
एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 7:10 PM IST