यूपी बॉर्डर पर संन्यासियों का अनशन जारी, यति नरसिंहानंद को जेड सिक्योरिटी दिलवाने की मांग
गाजियाबाद, 3 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के लिए जेड सिक्योरिटी की मांग को लेकर हरिद्वार से कुछ संत गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें मंगलवार दोपहर गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया गया। जिसके बाद वह वहीं अनशन पर बैठे हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
गाजियाबाद में यूपी बॉर्डर पर रोके गए यति संन्यासियों ने अनशन शुरू कर दिया। अनशन मंगलवार दोपहर से अब तक जारी है। यति संन्यासी पूरी रात खुले आसमान के नीचे सड़क पर बैठे रहे। इस बीच निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने जेड सुरक्षा नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह तक करने की चेतावनी दे डाली है।
दरअसल, ये पदयात्रा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें यूपी बॉर्डर पर रोक दिया था। गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर है। इसके पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि हैं, जो श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी हैं।
महामंडलेश्वर को कई बार आतंकियों से धमकियां मिल चुकी हैं। यति संन्यासी चाहते हैं कि उनके गुरु यति नरसिंहानंद गिरि को केंद्र सरकार जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करे। इस मांग को लेकर यति संन्यासियों ने 25 दिसंबर को हरिद्वार में हर की पैड़ी से पदयात्रा शुरू की थी। पदयात्रा 2 जनवरी को गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ बढ़ रही थी।
गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर (गाजीपुर) पर दिल्ली पुलिस ने पदयात्रा को रोक दिया। इसके खिलाफ यति संन्यासी यूपी बॉर्डर पर ही अनशन पर बैठ गए हैं। बुधवार को भी अनशन जारी रहा।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 8:02 PM IST