मानसिक रूप से बीमार महिला ने पूर्व पति के बच्चे को कुएं में फेंका, मौत
तिरुवनंतपुरम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। केरल की राजधानी के उपनगर कट्टाकड़ा में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने गुरुवार को अपने पूर्व पति के 18 महीने के बच्चे को कुएं में फेंक दिया। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई।
मंजू अपने दूसरे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मानसिक बीमारी से पीड़ित होने लगी। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण मंजू के पति श्रीकांतन ने उसे तलाक दे दिया और उसकी बहन से शादी कर ली।
मंजू ने अपनी बहन के 18 महीने के बेटे को कुएं में फेंक दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि, टीम ने जब तक बच्चे को कुएं से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मंजू को हिरासत में ले लिया है।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 7:41 PM IST