भारत दौरे पर आए बुल्गारिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से की मुलाकात

भारत दौरे पर आए बुल्गारिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से की मुलाकात
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया की नेशनल असेंबली के प्रेसीडेंट रॉसेन ज़ेल्याज़कोव के नेतृत्व में भारत के दौरे पर आए संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक की।

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया की नेशनल असेंबली के प्रेसीडेंट रॉसेन ज़ेल्याज़कोव के नेतृत्व में भारत के दौरे पर आए संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान, भारत और बुल्गारिया के बीच वर्षों पुराने और सुदृढ़ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि दोनों देश लोकतंत्र, रूल ऑफ लॉ, जन केंद्रित शासन व्यवस्था और पारदर्शिता के साझे मूल्यों में विश्वास करते हैं।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उल्लेख किया कि दिसंबर 2024 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दोनों देशों के घनिष्ठ संसदीय संबंधों पर चर्चा के दौरान बुल्गारिया की नेशनल असेंबली में “फ्रेंडशिप ग्रुप फॉर इंडिया” के गठन पर बिरला ने हर्ष व्यक्त किया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समूह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान देगा। बिरला ने शिष्टमंडल को सूचित किया कि भारत की संसद में भी “फ्रेंडशिप ग्रुप” का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्व में भारत के बढ़ते कद का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि भारत सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत और स्थिर सरकार के कारण भारत वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रदान कर रहा है और वैश्विक एजेंडा तय कर रहा है। जी 20 में भारत के नेतृत्व के विषय में उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान, अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर भारत वैश्विक एजेंडा निर्धारित करने और कई महत्वपूर्ण और विवादास्पद मुद्दों पर आम सहमति बनाने में सक्षम रहा।

भारत की लोकतान्त्रिक विरासत का उल्लेख करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा की कि आजादी के 75 वर्षों में भारतीय लोकतंत्र और अधिक मजबूत हुआ है तथा इसकी जड़ें और गहरी हुई हैं। दोनों देशों के साझे मूल्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति के कारण आज दोनों देश विकास और समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

बिरला ने दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने की अपार संभावनाओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग में और वृद्धि हो। उन्होंने विचार व्यक्त किया कि नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन और कृषि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

भारत और बुल्गारिया के बीच वैश्विक मंचों पर सहयोग की लंबी परंपरा का जिक्र करते हुए बिरला ने सुझाव दिया कि बुल्गारिया भारत द्वारा शुरू की गई अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन जैसी अंतर्राष्ट्रीय पहलों में शामिल होने पर भी विचार करे।

इस अवसर पर बुल्गारिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष रोसेन ज़ेल्याज़कोव ने बिरला को धन्यवाद देते हुए वैश्विक मामलों में भारत की अग्रणी भूमिका की सराहना की। उन्होंने जी20 में भारत के नेतृत्व और देश की बढ़ती आर्थिक वृद्धि की भी सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत और बुल्गारिया के द्विपक्षीय संबंध अधिक सदृढ़ और समृद्ध बनेंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2024 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story