संजय दत्त को आई मां नरगिस की याद, कहा- 'काश मैंने उनके साथ ज्यादा समय बिताया होता'
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस को याद किया और बताया कि वह हमेशा उनसे अपने साथ समय बिताने के लिए कहा करती थीं।
संजय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 14' के वीकेंड एपिसोड में नजर आए। इस स्पेशल एपिसोड का नाम 'सेलिब्रेटिंग संजय दत्त' रखा गया।
कोलकाता की कंटेस्टेंट अनन्या पाल ने 1991 की फिल्म 'साजन' के गाने 'तू शायर है मैं तेरी शायरी', 1986 की फिल्म 'जीवा' के 'रोज रोज आंखों तले' और 1984 की फिल्म 'जमीन आसमान' के गाने 'ऐसा समा ना होता' पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।
उनके परफॉर्मेंस की संजय ने 'शायरी' स्टाइल में सराहना की और कहा, "दिल करता है कि सुनता ही जाऊं, ऐसी प्यारी आपकी आवाज़ है।"
उनके परफॉर्मेंस के बाद, श्रेया घोषाल ने संजय से अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त के साथ साझा किए गए रिश्ते के बारे में बात करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि कभी-कभी हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं, यह मानकर कि वे हमेशा हमारे लिए मौजूद रहेंगे। लेकिन मेरी मां ने मुझसे जो कुछ कहा था वह अब मेरे दिमाग में आता है।"
'अग्निपथ' अभिनेता ने कहा, ''वह मुझसे कहती थी कि मैं उनके साथ समय बिताऊं, उनके साथ बैठूं, क्योंकि वह नहीं जानती थी कि वह कब चली जाएगी और मुझे पछतावा होता है कि मैंने तब उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया था। अब मुझे लगता है कि अगर मैंने उनकी बात सुनी होती और दिन में उनके साथ कुछ घंटे बिताए होते तो शायद आज मुझे ये एहसास नहीं होता।''
'इंडियन आइडल सीजन 14' सोनी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2024 6:28 PM IST