संतान की चाहत में तांत्रिक ने ली महिला की जान
झाबुआ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में परिवार की संतान पाने की चाहत में महिला को तांत्रिक के हवाले कर दिया। तांत्रिक ने महिला को लोहे की जंजीरों से बांधकर इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला मेघनगर के नागनवाट गांव का है, यहां की रंजीता की लगभग डेढ़ दशक पहले प्रकाश के साथ शादी हुई थी। उसे संतान नहीं थी, इस स्थिति में ससुराल वाले और मायके वाले दोनों ही संतान की चाहत रखते थे। इसी के चलते वे लोग महिला को राणापुर में तांत्रिक के पास ले गए।
तांत्रिक का कहना था कि महिला पर भूत-प्रेत सवार है, लिहाजा इसका उपचार करना होगा। इसके लिए तांत्रिक ने महिला को तीन दिन तक अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया। आखिरकार उसकी तीसरे दिन तबियत बिगड़ गई तब तांत्रिक ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि महिला को तांत्रिक के पास ले गए थे, वहां वह तीन दिन से लगातार बुला रहा था। तांत्रिक का कहना था कि महिला के शरीर में बुरी आत्मा का प्रवेश है, जिसे बाहर निकलना होगा।
तीसरे दिन तांत्रिक ने महिला को लोहे की जंजीरों से पीटा, वह बेहोश हो गई और होश में नहीं आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और बिसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2024 6:36 PM IST