स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो और अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल छह गिरफ्तारी
ग्रेटर नोएडा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस अभी भी स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश कर रही है। उसके गैंग के लोगों की धरपकड़ भी जारी है। शुक्रवार को बीटा 2 पुलिस ने रवि काना गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस गैंग के कुल छह अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 150 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है। पुलिस रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार कर रही है।
शुक्रवार को राशिद अली और अफसार अली को पी-3 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों स्क्रैप माफिया हैं। उनके गैंग का लीडर रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना है।
दोनों रवि काना के लिए अवैध माल और स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करते थे। दोनों पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
गिरोह के अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2024 7:10 PM IST