जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर को बख्शा नहीं जाएगा: मोहन यादव

जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर को बख्शा नहीं जाएगा: मोहन यादव
रीवा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहाँ विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कहा जनता ने हमें चुना है। सेवा का अवसर दिया है। जन प्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। कोई कितना भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी हो, उनके द्वारा जनता से की गई बदतमीजी को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

रीवा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहाँ विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कहा जनता ने हमें चुना है। सेवा का अवसर दिया है। जन प्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। कोई कितना भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी हो, उनके द्वारा जनता से की गई बदतमीजी को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

यादव ने कहा कि यह सरकार जनता और गरीबों की सरकार है, जनता के सम्मान के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नही होगा।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही शाजापुर में कलेक्टर द्वारा वाहन चालक के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा पर सरकार ने सख्त कदम उठाया था और कलेक्टर को वहां से हटाकर मंत्रालय स्थानांतरित कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विंध्य क्षेत्र का समग्र विकास होगा। विंध्य क्षेत्र अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। शासन ने विकास कार्यों के विकेंद्रीकरण की व्यवस्था बनाई गई है। सरकार अब घर-घर तक विकास ले जायेगी। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

यादव ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार मिले। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हो। इसके लिए आने वाले समय में मानव संसाधन पर अधिक निर्भर रहने वाले उद्योगों की स्थापना की जाएगी। खनिज संसाधन की उपलब्धता वाले जिलों में विशेष सब्सिडी देकर उद्योग विकसित किए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपना सारा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित किया था। आज भी जन-जन के हृदय में राम राज्य का सपना बसा हुआ है। भगवान श्रीराम लोगों के रोम-रोम में समाये हुए हैं। इसलिए सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता पूर्ति नहीं होगी बल्कि सनातन संस्कृति और धर्म को भी संरक्षित और संवर्धित किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2024 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story