पति के साथ फिल्म करने पर माधुरी दीक्षित ने कहा, 'हम लेफ्ट और राइट ब्रेन की तरह काम करते हैं'

पति के साथ फिल्म करने पर माधुरी दीक्षित ने कहा, हम लेफ्ट और राइट ब्रेन की तरह काम करते हैं
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जिनकी हालिया मराठी प्रोडक्शन 'पंचक' है, ने अपने और अपने पति श्रीराम नेने के बीच क्रिएटिव प्रोसेस और ऑपरेशन के तौर-तरीकों को साझा किया है।

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जिनकी हालिया मराठी प्रोडक्शन 'पंचक' है, ने अपने और अपने पति श्रीराम नेने के बीच क्रिएटिव प्रोसेस और ऑपरेशन के तौर-तरीकों को साझा किया है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, ''मेरा काम क्रिएटिव हेड का है। मैं स्क्रिप्ट और कास्टिंग करती हूं। राम फिल्म के फाइनेंस को देखते हैं, वर्कफ़्लो कैसे होगा और बजट कैसे पूरा किया जाएगा। तो, एक फिल्म में, हम लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन की तरह हैं। हमने अपने-अपने काम बांटे हुए हैं। यह एक बेहतरीन साझेदारी है।''

'पंचक' के बारे में बात करते हुए, जिसे महाराष्ट्र के सुरम्य कोंकण में फिल्माया गया है, माधुरी ने कहा कि यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है, जिसमें दिखाया गया है कि जब पंचक के तहत एक बुजुर्ग की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार में क्या होता है, पांच नक्षत्र गलत समय और स्थान पर दुर्भाग्य लाने के लिए तैयार होते हैं और इससे भी बदतर, अगले साल परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु हो जाती है।''

फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि लोग ऐसी चीजों को खत्म करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं और कैसे अंधविश्वास और डर हावी हो जाता है।

फिल्म का निर्माण सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने पीवीआर के सहयोग से आरएनएम मूविंग पिक्चर्स की अपनी दूसरी फिल्म के रूप में किया है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jan 2024 6:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story