राम मंदिर पर बयान देने से बचते नजर आए तेजस्वी यादव

राम मंदिर पर बयान देने से बचते नजर आए तेजस्वी यादव
पटना, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मधुबनी में मंदिर पर दिए गए एक बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। अब इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव बयान देने से बच रहे हैं। जब इस संबंध में उनसे शनिवार को पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोड़िए न इन बातों को। हालांकि, अन्य प्रश्नों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

पटना, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मधुबनी में मंदिर पर दिए गए एक बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। अब इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव बयान देने से बच रहे हैं। जब इस संबंध में उनसे शनिवार को पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोड़िए न इन बातों को। हालांकि, अन्य प्रश्नों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेजस्वी से जब पत्रकारों ने उनके राम मंदिर के संबंध में दिए गए बयान पर विपक्षी दलों द्वारा निशाना साधे जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने सीधे कहा कि छोड़िए न इन सब बातों को, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना।

तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार के विकास की चिंता करते हैं। युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करते हैं।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनको पहले अपने बारे में बताना चाहिए कि उनका फ्यूचर क्या होने वाला है। हम लोग काम में लगे हुए हैं और उन लोगों को प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, तेजस्वी ने मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर और अस्पताल की उपयोगिता को लेकर तुलना करते हुए कहा था कि बीमार पड़ेंगे तो अस्पताल जाओगे कि मंदिर? भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jan 2024 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story