जॉर्डन पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, सोमवार को जाएँगे इजरायल
तेल अवीव, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बढ़ते तनाव को कम करने के लिए पश्चिम एशिया के तूफानी दौरे पर हैं। वह जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गए हैं।
दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 1,200 लोगों की मौत और 240 लोगों के अपहरण के बाद से अमेरिकी विदेश मंत्री की इजरायल सहित मध्य पूर्वी की यह पांचवीं यात्रा है।
ब्लिंकन की वर्तमान यात्रा हिजबुल्लाह के छोटे उपायों के साथ युद्ध में प्रवेश करने के बाद इजरायल की उत्तरी सीमा में बढ़े तनाव को कम करने के लिए है।
हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्ला ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि हमास के उप राजनीतिक प्रमुख सालेह अल-अरौरी की हत्या के बाद उनका संगठन शांत नहीं बैठेगा। इस हत्या से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और अमेरिका ने हिजबुल्लाह को यह संदेश भेज दिया है कि उत्तरी इजरायल में इजरायल के साथ पूर्ण युद्ध से क्षेत्र को अस्थिर करने वाले एक बड़े युद्ध में बदलने की आशंका है।
ब्लिंकन अपनी यात्रा के दौरान सभी अरब देशों और इजरायल के नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि युद्ध को पूर्ण रूप से बढ़ने से रोकने की कोशिश की जा सके।
--आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2024 4:05 PM IST