पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला : अपर निदेशक- बेसिक ने प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड

पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला : अपर निदेशक- बेसिक ने प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड
देहरादून, 7जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश के पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला सामने आने के बाद आरोपी प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है।

देहरादून, 7जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश के पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला सामने आने के बाद आरोपी प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है।

अपर निदेशक- बेसिक एसपी खाली ने इसके आदेश किए। चंद्र प्रकाश वर्तमान में पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात है। उसे एडी-बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है।

दरअसल, कुछ शिक्षकों और कार्मिकों ने कुछ समय पहले चंद्रप्रकाश की शिकायत की थी कि वह शिक्षकों के सीसीएल, जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है। कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले भी गए हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 50 हजार रुपये की घूस लेने की पुष्टि भी हुई।

--आईएएनएस

स्मिता/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jan 2024 6:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story