मप्र में कांग्रेस का फोकस सिंधिया के गढ़ पर

मप्र में कांग्रेस का फोकस सिंधिया के गढ़ पर
भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने अभियान का फोकस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल पर करना शुरू कर दिया है। संगठन की मजबूती के लिए तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है।

भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने अभियान का फोकस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल पर करना शुरू कर दिया है। संगठन की मजबूती के लिए तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है।

राज्य में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है, एक तरफ जहां प्रदेशाध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे केा बनाया गया है। वहीं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बनाए गए हैं। यह सभी नेता आगामी नौ जनवरी से 12 जनवरी तक ग्वालियर-चंबल के दौरे पर रहेंगे। ये सभी नेता नौ जनवरी को अपने दौरे की शुरुआत दतिया से करेंगे और उसके बाद भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के दौरे पर रहकर सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा की चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jan 2024 8:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story