सीरियस रोल्स करते-करते थक गई हूं, ग्रे शेड्स वाली महिलाओं की भूमिका निभाना पसंद : कोंकणा सेनशर्मा
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा डार्क कॉमेडी थ्रिलर सीरीज 'किलर सूप' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने साझा किया है कि वह गंभीर और अच्छे किरदार के रोल्स करते हुए 'थक' गई हैं। उन्हें ऐसी महिलाओं के किरदार निभाना पसंद है, जो थोड़ी 'गैर-जिम्मेदार' हैं और उनका ग्रे शेड्स हो।
कोंकणा ने मनोज बाजपेयी स्टारर 'किलर सूप' में स्वाति शेट्टी की भूमिका निभाई है।
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित, सीरीज प्यार, वासना, रोमांच और रहस्य का एक मिश्रण है।
एक्ट्रेस को 'वेक अप सिड', 'पेज 3', 'ओमकारा', 'लाइफ इन ए... मेट्रो', 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' समेत कई अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।
कोंकणा ने आईएएनएस को बताया, "जब मैं रोल्स की तलाश करती हूं तो सबसे पहले देखती हूं कि स्क्रिप्ट कैसी है। उसमें किरदार अच्छे से लिखे जाने चाहिए, निर्देशक भी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।''
उन्होंने कहा, ''मैं ऐसे रोल्स चुनने की कोशिश करती हूं जो मुझे दिलचस्प लगते हैं, क्योंकि मैं सीरियस, अच्छे दिखने वाली, ईमानदार महिलाओं के रोल्स से थक गई हूं। मुझे ऐसी महिलाओं का किरदार निभाना पसंद है, जो थोड़ी गैर-जिम्मेदार हैं, जिनका ग्रे-शेड्स है, जो अपनी शर्तों पर अपनी इच्छानुसार जीवन जी रही हैं, इसलिए ये सब मुझे बहुत दिलचस्प लगता है।''
'किलर सूप' के बारे में बोलते हुए, 'तलवार' फेम मशहूर एक्ट्रेस ने कहा कि यह शो दिलचस्प और असामान्य है।
उन्होंने साझा किया, "यह थोड़ा थ्रिलर, डार्क कॉमेडी, विचित्र है, एक बहुत ही असामान्य दुनिया पर आधारित है, जिसे हमने स्क्रीन और वेब सीरीज पर ज्यादा नहीं देखा है। इसमें हर चीज का थोड़ा सा हिस्सा है।"
'तितली' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि इस रोल से कोई फायदा नहीं है।
कोंकणा ने कहा, ''बात बस इतनी है कि यह उस तरह की सीरीज है, जिसे मैं देखना पसंद करूंगी। मैं वास्तव में इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि दर्शक इसे कैसे देखेंगे, क्या उन्हें भी यह रोमांचक लगता है। यह कुछ ऐसा है जिसने मुझे सचमुच गुदगुदाया, हर स्तर पर मुझे रोमांचित किया।''
कोंकणा, जो एक निर्देशक और लेखिका भी हैं, एक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी झोली में 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'ए डेथ इन द गुंज' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।
'किलर सूप' 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 6:13 PM IST