धार जिले में रैनबसेरा में इंतजाम न होने पर सीएमओ निलंबित
भोपाल, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसको देखते हुए सरकार ने रैन बसेरा में रुकने वालों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। उसके बावजूद इंतजाम में सुधार नहीं आया है, ऐसा ही मामला धार जिले के मनावर नगर पालिका क्षेत्र का है, यहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने धार जिले के मनावर नगर पालिका अधिकारी को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोपों में कहा गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान ने शीत ऋतु को देखते हुए विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर के रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं की। इस वजह से स्थानीय नागरिकों में असंतोष पैदा हुआ।
आरोप है कि संबंधित नगर पालिका अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी त्वरित गति से निराकरण नहीं कर रहे थे। इससे विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
निलंबन अवधि में संतोष चौहान का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय रहेगा। आयुक्त नगरीय विकास ने विभाग के सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय निकायों में बुनियादी सुविधाओं के साथ निर्देशों के पालन पर विशेष ध्यान दें।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 7:49 PM IST