रांची में मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन, दो घंटे जाम रखी सड़क
रांची, 9 जनवरी (आईएएनएस)। रांची की बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के राम जानकी मंदिर में घुसकर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के विरोध में दूसरे दिन भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।
लोगों ने करमटोली-बूटी रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा। वे प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रशासन ने इस मामले में 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन, अब तक तोड़-फोड़ करने वाले पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। बाद में पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया।
रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश जिन लोगों ने भी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत कराया।
गौरतलब है कि सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने रांची की बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के राम जानकी मंदिर में घुसकर नौ प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था। सभी प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट और कई कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इसकी खबर फैलती ही मंगलवार सुबह से लोग सड़क पर उतर आए थे। बूटी-बरियातू सड़क को लोगों ने पांच घंटे तक जाम रखा था।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 6:09 PM IST