जया बच्चन के पैपराजी के साथ कनेक्शन पर बोलीं नीतू कपूर, ''उन्हें इसमें मजा आता है''
मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने पैपराजी के साथ जया बच्चन के रिश्ते पर खुलकर बात की। जया को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है। नीतू ने कहा कि मुझे लगता है कि वह जानबूझकर ऐसा करती हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए चैट शो 'कॉफी विद करण' में नीतू और जीनत अमान एक साथ नजर आईं। नीतू का पैपराजी के साथ अच्छा कनेक्शन है। उन्होंने जया के साथ पैपराजी के संबंधों पर खुल कर बात की है।
इस बारे में बात करते हुए, नीतू ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर जया जी ऐसा करती हैं तो एक बार हो गया... वो ऐसी नहीं हैं।"
'कभी कभी' की एक्ट्रेस से करण जौहर ने कहा, "बिल्कुल नहीं, वह बहुत प्यारी है। पैपराजी उनसे इतना डरते हैं, कि वह एंटर करती हैं और कहती हैं बस हो गया। मुझे लगता है कि वे भी अब इसको एन्जॉय करते हैं।"
नीतू ने कहा, "सभी इसको एन्जॉय करते हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ मिली भगत है।"
'कॉफी विद करण' सीजन 8 डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 6:58 PM IST