रिहर्सल के दौरान अवेज दरबार को लगी चोट, 'झलक दिखला जा' को कहा अलविदा
मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। यूट्यूब सेंसेशन और डांस क्रिएटर अवेज दरबार एक परफॉर्मेंस के बाद ही डांस शो 'झलक दिखला जा' को अलविदा कह देंगे। दरअसल, रिहर्सल के दौरान वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि डांस रियलिटी शो के लिए अपने दूसरे एक्ट की रिहर्सल करते समय, अवेज के घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते उनके दाहिने पैर पर एमसीएल टियर ग्रेड 3 आ गया। इस वजह से वह डांसर रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बने सकेंगे। उन्हें फिर से डांस शुरू करने में कम से कम 2 महीने लगेंगे।
अवेज ने पिछले हफ्ते रियलिटी शो के सेट पर अपने परफॉर्मेंस से 'झलक दिखला जा' के जजों को इंप्रेंस किया। क्रिएटर ने वाइल्ड कार्ड के रूप में डांस शो में एंट्री की। उन्होंने फिल्म 'सिम्बा' के गाने 'आला रे आला' पर पावर-पैक परफॉर्मेंस दी और जजों से 27 का स्कोर हासिल किया।
डांस इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के अपने सपने की दिशा में काम करने के साथ-साथ, अवेज ने 2014 में अपनी यूट्यूब और इंस्टाग्राम जर्नी शुरू की। 2018 में, वह टिकटॉक पर आए, जहां उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 7:05 PM IST