गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर
ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का है। यहां एक छात्र के सीने में अचानक दर्द उठा। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मृतक छात्र परिवार का इकलौता संतान था।

ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का है। यहां एक छात्र के सीने में अचानक दर्द उठा। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मृतक छात्र परिवार का इकलौता संतान था।

दरअसल, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे मयंक (23) की हार्टअटैक से मौत हो गई। मयंक जीबीयू के हॉस्टल में ही रहा करता था। बताया जा रहा है कि मयंक अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था और अचानक से उसके सीने में दर्द होना शुरू हो गया। यह दर्द इतनी तेज हुआ कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।आनन-फानन में दोस्त उसे लेकर अस्पताल गए, जहां पर डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया।

दरसअल, 8 जनवरी को मयंक को हार्टअटैक आया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी, उसके दोस्त और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग उसे लेकर ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल गए, जहां पर डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। मयंक के पिता प्रवीण पंवार ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मयंक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। वह मूलरूप से दोहट बागपत के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि नोएडा में दो दिन पहले ही क्रिकेट खेलते समय एक इंजीनियर की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। हार्टअटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका शिकार कम उम्र के लोग भी हो रहे हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2024 7:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story