झारखंड के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी जस्टिन इमाम नहीं रहे
रांची, 13 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड की सांस्कृतिक धरोहरों और विरासतों के संरक्षण और उन्हें अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने वाले प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी जस्टिन इमाम का हृदयाघात से निधन हो गया।
49 वर्षीय जस्टिन ने झारखंड की सोहराई और कोहबर पेंटिंग को जीआई टैग दिलाने और वैश्विक मंचों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरणविद बुलु इमाम के पुत्र थे।
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके काम की “मन की बात” में सराहना की थी। हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में उनके प्रयास से की गई सोहराई पेंटिंग को अनुकरणीय कहा था।
वह विरासत नामक संस्था से जुड़े थे और देश-विदेश के कई शोधकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक थे। उनके निधन पर विभिन्न प्रांतों के साथ जापान, फ्रांस, इंग्लैंड के उनके जानने वालों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2024 7:54 PM IST