मकर संक्रांति को लेकर हरिद्वार में बढ़ाई गई सुरक्षा, दिशानिर्देश जारी
हरिद्वार, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति पर हर साल हजारों श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं। इस साल भी मकर संक्रांति पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि 14 और 15 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचेगी।
शनिवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान पर्व को लेकर पुलिस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में वो तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे, जिनकी ड्यूटी मकर संक्रांति के दिन होने वाले स्नान पर्व पर लगाई गई है।
हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन स्नान पर्व होता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है।
बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की टीमें भी नियुक्त की गई हैं। तेज ठंड के चलते हर की पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। भीड़ का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2024 8:26 PM IST