दिल्ली में तीन कथित झपटमारों को नग्न कर घुमाया गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया

दिल्ली में तीन कथित झपटमारों को नग्न कर घुमाया गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तीन कथित झपटमारों को लोगों ने पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई की और उनके कपड़े उतारकर उन्हें निर्वस्त्र करके घुमाया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तीन कथित झपटमारों को लोगों ने पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई की और उनके कपड़े उतारकर उन्हें निर्वस्त्र करके घुमाया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शनिवार सुबह 11:56 बजे एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि लगभग 30 से 35 लोग 25 से 30 साल की उम्र के तीन लोगों को हाथ बांध कर नग्न अवस्था में सड़क पर घुमा रहे हैं।

फोन करने वाले ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नरेला रेलवे स्टेशन पर अपनी बहन को छोड़ने आया था और जब वह वापस जा रहा था तो उसने देखा कि कुछ लोग तीन लोगों की पिटाई कर रहे थे, जिन पर झपटमारी करने का आरोप था। उसने इमर्जेंसी रिस्‍पॉन्‍स नंबर 112 पर कॉल किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेला थाने में आईपीसी की धारा 341, 355 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, "एक सोशल मीडिया वीडियो फुटेज रिकॉर्ड पर आ गया है और पीड़ितों व अपराधियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।"

--आईएएनएस

एसजीके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jan 2024 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story