भुवनेश्वर के होटल व्यवसायी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया, महिला गिरफ्तार

भुवनेश्वर के होटल व्यवसायी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया, महिला गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस ने भुवनेश्वर शहर के बाहरी बलियांता इलाके में एक होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में पुरी से एक महिला को गिरफ्तार किया है।

भुवनेश्वर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस ने भुवनेश्वर शहर के बाहरी बलियांता इलाके में एक होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में पुरी से एक महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला ने कथित तौर पर 12 जनवरी को तीखी बहस के बाद व्यवसायी बिस्वजीत नायक की हत्या कर दी थी।

बलियंता पुलिस सीमा के तहत हीरापुर गांव के निवासी नायक का शहर के वीएसएस नगर इलाके में एक रेस्तरां था। खून से सने कंबल में लिपटा नायक का शव पुलिस ने शनिवार रात बरामद किया था। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि उसकी हत्या की गई है।

डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा, ''हमें बाद में पता चला कि नायक झारसुगुड़ा जिले की एक महिला सुनकी राणा के साथ कुछ समय से रिश्ते में था। सुनकी राणा को इससे पहले 2005 में अपनी भाभी की उसके पति के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में हत्या करने के लिए 12 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।"

जेल से छूटने के बाद वह पिछले चार साल से पुरी के एक आश्रम में रह रही थी। इस बीच, नायक की मां भी अक्सर इलाज के लिए उसी आश्रम में आती थी। मृतक नायक अपनी मां से मिलने के लिए पुरी की यात्रा के दौरान आरोपी सुनकी राणा के संपर्क में आया और वे जल्द ही रिश्ते में आ गए।''

डीसीपी ने यह भी कहा कि सुनकी राणा पुरी स्थित आश्रम के प्रमुख से अनुमति लेकर नियमित अंतराल पर मृतक के घर जाती थी और कहती थी कि वह अपने पैतृक गांव जा रही है। 30 दिसंबर को सुनकी राणा बिस्वजीत के घर आई थी और उसके साथ रुकी थी, लेकिन उसकी वापसी के बारे में पुरी से उसे नियमित फोन आते रहे।

जब भी सुनकी ने बिस्वजीत से पुरी जाने की इजाजत मांगी, तो उसने उसे जाने से मना कर दिया। 12 जनवरी को इनकार करने पर दोनों के बीच फिर से बहस हुई और गुस्से में सुनकी ने नायक पर लकड़ी की छड़ी से कई बार वार किया। मृतक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सुनकी शाम तक घटनास्थल पर इंतजार करती रही और बाद में घटना वाले दिन एक ऑटो-रिक्शा किराए पर लेकर पुरी चली गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को पुरी से पकड़ लिया गया है और उसने अपराध करने की बात भी कबूल कर ली है। बाद में पुलिस ने खून से सनी लकड़ी की छड़ी, कपड़े और आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।

डीसीपी सिंह ने कहा कि आरोपी महिला ने हत्या की पूर्व योजना नहीं बनाई थी, बल्कि गुस्से में आकर इस हत्या को अंजाम दिया था।

--आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2024 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story