भोपाल में मुसीबत बने आवारा कुत्ते, निशाने पर बच्चे

भोपाल में मुसीबत बने आवारा कुत्ते, निशाने पर बच्चे
भोपाल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। वे राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं। सबसे ज्यादा उनके निशाने पर बच्चे होते हैं। इन आवारा कुत्तों के खिलाफ नगर निगम ने मुहिम चलाई, मगर, पेट लवर्स इस अभियान को सफल नहीं होने दे रहे।

भोपाल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। वे राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं। सबसे ज्यादा उनके निशाने पर बच्चे होते हैं। इन आवारा कुत्तों के खिलाफ नगर निगम ने मुहिम चलाई, मगर, पेट लवर्स इस अभियान को सफल नहीं होने दे रहे।

राजधानी के लगभग हर हिस्से में आवारा कुत्तों द्वारा सड़क चलते लोगों को काटने की खबरें आ रही है। बच्चों को काटने के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आवारा कुत्तों द्वारा राहगीरों को काटने के मामले सामने आए। अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में कुत्तों के हमले में घायल लोग पहुंचे।

बीते कुछ दिनों में नगर निगम तक 320 लोगों को कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायतें आई। ज्ञात हो कि राजधानी में 10 जनवरी को सात माह के एक मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला था, उसके बाद से ही आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं।

उसके बाद से लगातार शिकायतें बढ़ रही है। प्रशासन भी सक्रिय हुआ और जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम प्रशासन ने भी आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। मगर, इस अभियान में सबसे बडी बाधा पेट लवर्स बन रहे हैं।

नगर निगम का जो दल कुत्तों को पकड़ने जाता है, उस पर पेट लवर्स हमला करने को तैयार हैं। पिपलानी थाने में तो पेट लवर्स के खिलाफ शिकायत भी की गई है और बताया गया है कि आवारा कुत्ते को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की और कार में तोड़फोड़ कर दी।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2024 7:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story