ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया

ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया
रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वह कोल लिंकेज घोटाले में आरोपी है। उसके हजारीबाग सहित कई अन्य ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही थी।

रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वह कोल लिंकेज घोटाले में आरोपी है। उसके हजारीबाग सहित कई अन्य ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही थी।

कोल लिंकेज मामले में ईडी ने बीते साल 3 जून को इजहार अंसारी और जेएसएमडीसी के पूर्व कोयला और बालू इंचार्ज अशोक कुमार के रांची, गढ़वा और रामगढ़ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में इजहार के आवास से तीन करोड़ रुपये मिले थे।

गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड की तत्कालीन माइन्स सेक्रेटरी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के साथ उसके कनेक्शन से जुड़े कई सबूत जुटाए थे। पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

ईडी को मिली जानकारी के अनुसार इजहार अंसारी तत्कालीन माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल के लिए कोल लिंकेज के पैसे की वसूली का काम करता था। ईडी को यह जानकारी भी मिली है कि पूजा सिंघल जब जेएसएमडीसी (झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की एमडी थीं तो उस दौरान इजहार अंसारी ने कोयले से बड़ी कमाई की थी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2024 8:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story