अंतरराष्ट्रीय: स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रसर है चीन:आईईए महानिदेशक
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के महानिदेशक फाटिह बिरोल ने गुरुवार को विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रसर चीन का मजबूत स्थान है। चीन का सफल अनुभव अन्य देशों के लिए सीखने योग्य है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, नवीन ऊर्जा वाहन, हरित हाइड्रोजन ऊर्जा में चीन का तेज़ विकास हुआ है, उसकी गति कई लोगों की कल्पना से बाहर है। संबंधित आंकड़ों के अनुसार अब तक चीन सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, नवीन ऊर्जा वाहन, नाभिकीय ऊर्जा और कई अन्य क्षेत्रों में विश्व चैंपियन है।
उन्होंने कहा कि चीन ने न केवल अपने देश में नवीकरणीय ऊर्जा का बड़ा विकास किया है, बल्कि बड़े पैमाने तौर पर स्वच्छ ऊर्जा के फैलाव से विश्व भर में इन हरित तकनीकों के प्रयोग खर्च घटाया है। इससे विश्व में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिला है। यह विश्व के लिए चीन का बड़ा योगदान है।
ध्यान रहे वर्ष 2022 के अंत तक चीन में गैर रासायनिक ऊर्जा के उपभोग का अनुपात 17.5 प्रतिशत जा पहुंचा और चीन में नवीन ऊर्जा वाहनों की संख्या 2 करोड़ 4 लाख 10 हजार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2024 5:37 PM IST