राष्ट्रीय: बुजुर्ग की तवा मारकर हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को बिलासपुर कस्बे में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग के हत्यारोपी वसीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस और हत्यारोपी के बीच फायरिंग में आरोपी को गोली लगी। ग्रेटर नोएडा के एडिश्नल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम 28 साल के वसीम ने 70 साल के बुजुर्ग अली मोहम्मद को कहासुनी के बाद किसी नुकीली चीज से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वसीम मौके से फरार हो गया था।
इस मामले में पुलिस का कहना था कि अली मोहम्मद और वसीम के बीच पहले से दुश्मनी थी। साल 2022 में, इस मामले में वसीम की शिकायत पर अली मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2024 9:39 PM IST