राष्ट्रीय: बिहार में हथियार के बल पर लुटेरों ने बैंक से लूटे करीब 90 लाख रुपए
अररिया, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के अररिया जिले में बेखौफ लुटेरों ने मंगलवार को एक बैंक को निशाना बनाया और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, अररिया थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में छह हथियारबंद लुटेरे पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की।
उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक में 5-6 की संख्या में अज्ञात अपराधियो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लुटेरे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना में शामिल अपराधियो की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है। छानबीन की जा रही है। उन्होंने लूट की रकम की जानकारी नहीं दी। लेकिन, बड़ी रकम के लूट की बात कही।
सूत्रों के अनुसार 90 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई है। कहा जा रहा है कि लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई है, लेकिन, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 5:04 PM IST