राष्ट्रीय: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से छह बच्चे फरार
ग्वालियर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से छह बाल अपराधी फरार हो गए हैं। इन छह बाल अपराधियों में से तीन वे हैं, जिन पर सेवानिवृत्त डीजीपी की नातिन की हत्या का आरोप है। सभी बाल अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे थाटीपुर क्षेत्र में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से छह बच्चे सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर छह फीट ऊंची दीवार को फांदकर फरार हो गए। फरार हुए बच्चों ने होमगार्ड जवान टीकाराम को धक्का दिया और भाग खड़े हुए।
सुरक्षाकर्मी ने एक बाल अपराधी को दबोच लिया और वह भागने में सफल नहीं हो पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो छह नाबालिग आरोपी फरार हुए हैं उनमें से तीन वे आरोपी है जिन्होंने पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन की हत्या की थी।
इसके अलावा एक पर मुरैना में व्यापारी की गोली मार हत्या का आरोप है तो वहीं एक नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी है। अन्य आर्म्स एक्ट का आरोपी है, जिस पर हत्या के प्रयास का भी मामला चल रहा है। बाल संप्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2024 9:04 PM IST