अंतरराष्ट्रीय: मलेशिया-चीन विज्ञान व सृजन सहयोग की साझी जीत का भविष्य उज्ज्वल होगा चंग लीखांग
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। वर्तमान वर्ष चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ हैं।
मलेशियाई विज्ञान, तकनीक व सृजन मंत्री चंग लीखांग ने हाल ही में चिलोंगपो में चीनी मीडिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि मलेशिया-चीन विज्ञान व सृजन सहयोग की साझी जीत का उज्ज्वल भविष्य होगा।
आशा है कि दोनों पक्ष राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के मौके का लाभ उठाते हुए विज्ञान, प्रौद्योगिकी व सृजन में संयुक्त अनुसंधान, तकनीकी हस्तांतरण और लोगों की आवाजाही मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल चीन ने मलेशिया में कई बुनियादी ढांचे निर्माण परियोजनाओं को बढ़ावा दिया, जिनमें मलेशिया के पूर्वी समुद्रीय तट का रेलवे शामिल है। इन परियोजनाओं के निर्माण से मलेशियाई जनता को बहुत सुविधाएं मिलीं और तकनीकी हस्तांतरण में सहयोग को मजबूती मिली और मलेशियाई उद्यमों को कई लाभ मिले।
इसके अलावा मलेशिया में चीनी उद्यमों के निवेश और कारखाने स्थापित करने से मलेशिया के हरित विकास को बढ़ावा मिला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष बेल्ट एंड रोड निर्माण के ढांचे में वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन व्यवसायों, खासकर टीके का विकास, एआई और हवाई उड्डयन का सहयोग मजबूत करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2024 10:30 PM IST