राष्ट्रीय: सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहारनपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान राजन (24) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सहारनपुर के मायापुर गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने कहा है कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका। इस दौरान क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके से सबूतों को इकट्ठा किया। आगे जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2024 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story