राष्ट्रीय: एयर इंडिया क्रू मैंबर की हत्या में वांछित मुख्य शूटर नोेएडा पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में हुई एयर इंडिया के क्रू मैंबर की हत्या में वांछित चल रहे कपिल मान गैंग के मुख्य शूटर से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी नवीन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली के विजय विहार इलाके का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
इसने कपिल के साथ मिलकर 2021 में दिल्ली बार्डर पर एक बिल्डर की हत्या भी की थी। इससे पूछताछ की जा रही है।
नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस, सेक्टर 43 में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कपिल मान ग्रुप का एक शूटर यहां से निकलने वाला है।
पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर जमीन पर गिर गया।
उसके पास से 1 तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
पूछताछ में पता चला कि इसी ने ही सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मैंबर सूरजमान की रेकी की थी। जिसके बाद शूटरों ने सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर है।
2021 में कपिल के साथ मिलकर इसने एक बिल्डर की हत्या की। इसके बाद ये कपिल के साथ एक साथ जेल में रहा। वहां से आने के बाद ये मुख्य शूटर बन गया। ये अन्य कई गैंग का भी सक्रिय सदस्य है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2024 1:10 PM IST