अंतरराष्ट्रीय: नव वर्ष के मौके पर चीनी विदेश मंत्रालय ने आयोजित किया सत्कार समारोह

नव वर्ष के मौके पर चीनी विदेश मंत्रालय ने आयोजित किया सत्कार समारोह
चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पेइचिंग स्थित राष्ट्रीय थिएटर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्कार समारोह का आयोजन किया। चीन स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और चीन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों समेत 400 से अधिक मेहमानों ने समारोह में भाग लिया।

बीजिंग, 1 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पेइचिंग स्थित राष्ट्रीय थिएटर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्कार समारोह का आयोजन किया। चीन स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और चीन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों समेत 400 से अधिक मेहमानों ने समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संबोधित करते हुए कहा, "पिछले एक साल में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी कूटनीति ने चुनौती का सामना किया और जिम्मेदारी निभाई।

हम वार्ता और सहयोग पर कायम रहते हुए बड़े देशों के बीच आदान-प्रदान के मुख्य पात्र बने। हम ईमानदारी और दयालुता का कार्यांवयन कर एशियाई देशों का विश्वसनीय साझेदार बने। हम हाथ में हाथ डालकर “वैश्विक दक्षिण” देश का दृढ़ सदस्य बने। हम शांति वार्ता पर कायम रहते हुए विश्व शांति बनाए रखने की मुख्य शक्ति बने। हम खुलेपन व विकास पर कायम रहते हुए विश्व पुनरुत्थान का मजबूत इंजन बने।

चीनी लोगों ने दुनिया भर के लोगों के साथ विकास के अवसर साझा किया, खुली बाहों में वैश्विक दोस्तों का स्वागत किया, दुनिया में मूल्यवान स्थिरता व सकारात्मक ऊर्जा डाला और विश्व शांति बनाए रखने व समान विकास बढ़ाने में नया योगदान दिया।"

वांग यी ने आगे कहा कि इस साल चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है और चीनी शैली के आधुनिकीकरण बढ़ाने का कुंजीभूत साल भी है। चीन मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण को नए युग में चीनी विशेषता वाली कूटनीति का लक्ष्य बनेगा और विभिन्न देशों के साथ शांति व सुरक्षा का आधार मजबूत करेगा, मित्रवत सहयोग बढ़ाएगा और बहुपक्षवाद पर कायम रखेगा, जिससे विकास और समृद्धि के भविष्य का समान निर्माण किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2024 2:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story