राष्ट्रीय: बिहार घर में घुसकर बदमाशों ने नाबालिग को उठाया, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खेत में बेहोश मिली लड़की

बिहार  घर में घुसकर बदमाशों ने नाबालिग को उठाया, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खेत में बेहोश मिली लड़की
बिहार में भोजपुर जिला के कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव में एक घर से नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

आरा, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में भोजपुर जिला के कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव में एक घर से नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि गुरुवार की रात्रि करीब 10.30 बजे लड़की अपने भाई के साथ घर पर थी। छह से सात लड़के घर में घुस गए और लड़की को उठाकर ले गए।

इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर एक खेत में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए। लड़की की खोजबीन शुरू की गई तब वह बेहोशी की हालत में गांव के ही एक खेत में पाई गई।

गीधा ओपी प्रभारी प्रियशिला ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में छह से सात लोगों को आरोपी बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के परिजन सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पीड़िता सत्ताधारी पार्टी के एक नेता की रिश्तेदार है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Feb 2024 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story