राष्ट्रीय: बिहार पीछा छुड़ाकर भागने की तैयारी में था प्रेमी, प्रेमिका पहुंची थाने, मंदिर में हुई शादी

बिहार  पीछा छुड़ाकर भागने की तैयारी में था प्रेमी, प्रेमिका पहुंची थाने, मंदिर में हुई शादी
बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है, जहां लड़का प्यार में धोखा देने का मन चुका था। लेकिन लड़की अपने प्यार को पाने के लिए थाने तक पहुंच गई। पुलिस की एंट्री के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मंदिर में लड़का-लड़की की शादी करा दी गई। अब नव दंपति पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।

मुजफ्फरपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है, जहां लड़का प्यार में धोखा देने का मन चुका था। लेकिन लड़की अपने प्यार को पाने के लिए थाने तक पहुंच गई। पुलिस की एंट्री के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मंदिर में लड़का-लड़की की शादी करा दी गई। अब नव दंपति पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र का है। बताया जाता है कि अहियापुर क्षेत्र की रहने वाली चंदा कुमारी का उसी के क्षेत्र के रहने वाले गोविंद कुमार से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था।

कुछ महीनों तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। इस बीच लड़की ने शादी का दबाव बनाया। इसके बाद दो फरवरी को चंदा को किसी ने खबर दी कि उसका प्रेमी उससे चोरी छिपे दिल्ली भागने की फिराक में है। इसके बाद चंदा सीधे सिकंदरपुर ओपी पहुंच गई और पूरी बात पुलिस को बताते हुए प्रेमी से शादी करवाने की जिद करने लगी।

पुलिस ने तत्काल गोविंद को थाने में बुलाया और मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद दोनों पक्षों के अभिभावकों को भी थाने में बुलाया गया और समझा बुझाकर गरीब नाथ मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी गई।

सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि शादी के बाद दोनों पक्ष खुश हैं। दोनों से शपथ पत्र भी भरवाया गया है।

गोविंद के परिजनों का कहना है कि इस रिश्ते की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story